भोपाल – कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति , समस्त जिलों में वर्ष 2024 – 25 के प्रथम फेज में 1782 नवीन आंगनवाड़ी भवनों का होगा निर्माण ।
भोपाल – बच्चों के सर्वांगीण विकास में आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदाय सेवाओं का महत्वपूर्ण योगदान एवं सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। इस दृष्टिगत प्रदेश स्तर से पहल करते हुए कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा भवनविहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति शत प्रतिशत दी गई है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में वर्ष 2024-25 के प्रथम फेज में 1782 नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें प्रति भवन लागत राशि रू. 11.22 लाख निर्धारित है। आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकाय निर्माण एजेंसी निधारित की गई है , इस हेतु आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र, कुपोषण के अधिकता वाले क्षेत्रों, विधानसभा प्रश्नों के आश्वासन, याचिकायें एवं सीएम मॉनिट में भवन निर्माण की मांग को प्राथमिकता देते हुये, किराये के भवनों में एवं अन्य शासकीय भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में से चयनित कर नवीन आंगनवाडियों के भवन निर्माण की स्वीकृतियां दी जा रही है ।