झाबुआ – शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा… दीपावली विद माय भारत .…की थीम के साथ मनाई गई । साथ ही माय भारत की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेवा से सिखो कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय झाबुआ में विभिन्न वार्डों में जाकर रोगियों की सहायता की और उनकी समस्याओं की जानकारी डाक्टरों तक पहुचाई तथा नशामुक्ति, बाल विवाह, पौषण,एड्स, रक्तदान, आदि से सम्बंधित जानकारी दी। तथा प्रसुति वार्ड में 18 वर्ष से कम आयु में माँ ना बनने व नवजात शिशुओं को छह माह तक स्तनपान करवाने की सलाह दी। तथा रासेवा के गोद ग्राम बामन सेमलियां मे वृहद सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेविकाओ ने शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस का सहयोग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅक्टर दिनेश कटारा ने स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर प्रीति समदरियां त्रिपाठी ने दिपावली विथ माय भारत के अंतर्गत संपन्न हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन में शासकीय चिकित्सालय के मैनेजर भरत सिंह बिलवाल व नैहरु युवा केन्द्र की जिलाधिकारी प्रिती पंघाल, रिम्मी यादव, सीता भुरिया व परम सिंह यादव का विशेष योगदान रहा। तथा रासेवा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्राओं को एकता की शपथ दिलवाई गयी शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डाॅक्टर सारिका डूडवे, डाॅक्टर बीएस बघेल, डाॅक्टर लोकेन्द्र सिंह झाला, डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।