झाबुआ 05 नवम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक राजेन्द्रसिंह राठौर निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वह दृष्टि बाधित व्यक्ति होकर 14 वर्षो से पढ़ाकर अपना भरण पोषण कर रहा है। अतिथि शिक्षक के पद पर रखने के बाद हटाया जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग से सम्बंधित जाँच कर प्रतिवेदन देकर नियुक्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया। आवेदक द्वारा विकासखण्ड पेटलावद में आंगनवाडी में नियुक्ति में विलम्ब की शिकायत की गई जिसके तहत कलेक्टर द्वारा सीडीपीओ पेटलावद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आवेदक ग्रामवासी रतना द्वारा बताया गया कि सरपंच, सचिव, मेट के द्वारा बिना कूप बनाकर मजदूरी का भुगतान किया गया है, कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक निरंजनसिंह चौहान निवासी झाबुआ द्वारा बताया गया कि नक्शा सुधार एवं सीमांकन करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका शांति पिता स्व. हकरा भूरिया निवासी ग्राम बेड़ावा तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगण द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर प्रार्थिया की भूमि छिनने की कोशिश करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक योगेन्द्र पिता स्व. मगनलाल शाह निवासी झाबुआ द्वारा बताया गया कि नगर पालिका की दुकान क्रमांक 20 पर से अवैध कब्जा हटाकर मुझ वास्तविक हितग्राही को दिलाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 41 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।