अलीराजपुर – जोबट तहसील के उबलड़ गांव में एक मां अपने 10 साल के विकलांग बेटे को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को आज भी मजबूर है. माता भूरी बाई का कहना है कि वो अपने बेटे को लेकर अलीराजपुर कलेक्टर से लेकर कई अधिकारियों के चक्कर काट चुकी है,पर उसे उभी तक विकलांग कोटे से कोई लाभ नहीं मिल पाया है,सरकारी तंत्र के सामने हाथ जोड़-जोड़ थका विकलांग बेटे और परिवार मदद की गुहार लगा रहा है , कमलेश आज 10 साल का हो गया है ,वही उनकी मां सीएम मोहन यादव की सरकार से मिलने वाली विकलांगों को सुविधाओं को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर थक हर चुंकि है,मगर आज भी कोई सुनवाई नहीं हुई, न तो इसको विकलांग पेंशन मिल रही है और न ही ट्राई साइकिल,अब पीड़ित मां ने अपनी गुहार लगाई है कि बेटे को विकलांग कोटे के तहत सुविधाएं दी जाए ।