अलीराजपुर – तो भैया आज फिर जोबट मे दिन दहाड़े अनाज व्यापारियो को डकैतो ने लूट लिया धार धार हथियारों के साथ आए बदमाशों ने .. उनसे मारपीट कर उन व्यापारियो से नगदी ले गए… पर जवाबदारो के मुँह से उफ़ तक नहीं निकली…अरे अभी तक सबूत तक नहीं जुटा पाए..अब तो जनता हताश निराश हो गई.. क्योंकि उन्हें तो अब लग रहा है.. की ज़ब दिन दहाड़े दुकानों पर व्यापारी सुरक्षित नहीं तो हम घर मे कैसे सुरक्षित महसूस करे… ऐसी घटनाओ के बढ़ने से.. जनता मे उत्पन्न हुए भय के माहौल… को अब कौन दूर करेगा.. क्योंकि ज़ब से बड़े सहाब यहां आए…. तब से जिले मे खाकी का खोप तो बदमाशों.. लुटेरों.. डकैतो से कोसो दूर हो गया.. उल्टा जो व्यक्ति अपने खून पसीने से पैसा कमाकर.. सरकार को टेक्स देता है.. जिससे आप की तन्खा आती है.. उन्हें ही भय मे जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है… सोशल पुलिसिंग… महिला सुरक्षा… समाजिक सरोकार… अपराधीयों मे भय.. सिर्फ कार्यक्रम करने से और फोटो खिचवाकर प्रेस नोट जारी करवाने से नहीं.. अपराधीयों पर डंडे बरसाने और उनपर सख्ती से लगाम लगाने से आएगी…. पर बड़े सहाब को कहा इन बातो से फर्क पड़ता है.. सिर्फ आफिस मे बैठ कर पूरा जिला सिर्फ व्हाट्सप्प पर कंट्रोल करने और आरामपंसद बड़े सहाब को बंगले से आफिस और आफिस से बंगले.. सिर्फ इतना ही रोड पता है… सहाब का अपने ही थानो चौकीयों पर बैठे प्रभारियों पर कंट्रोल नहीं तो.. बदमाशों पर कंट्रोल तो दूर की बात है…अब तो लगता है की इस जिले का हाल तो ऐसा ही रहेगा.. जनता को अपनी सुरक्षा खुद ही करना पड़ेगी क्योकी.. अघोषित अपराध करने की छुट शायद दे दी गईं है ।
कहा गए वो संगठन – भैया आज से साल भर से डकैती लूट की घटना.. चरम पर है.. पर.. कोई भी व्यापारी संगठन.. कोई भी समाजिक संगठन.. और वरिष्ठ समाजसेवी निकल कर विरोध करने.. बहार नहीं आए … आज भी उन अनाज व्यापारियो के साथ थाने पर सिर्फ उनके परिजन उपस्थित थे.. आज जो घटना.. इनके साथ हुई यदि कल आप के साथ हुई तो…? अभी भी वक़्त के जाग जावो और एक हो जाओ.. ताकि इस अंधे मे काना राजा वाली कहावत को और सिद्धि न मिले.. नहीं तो वो दिन दूर नहीं ज़ब आप को काम काज छोड़ कर दिन भर गस्ती करना पड़ेगी …