अलीराजपुर

अलीराजपुर – भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 9 नवंबर को , 17005 छात्र /छात्रा ओएमआर शीट से देंगे परीक्षा , 203 परीक्षा केंद्र बनाए गए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के माध्यम से वर्ष 1996 से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संचालित की जा रही है, यह परीक्षा 11 भाषा में संचालित है, इसी परिप्रेक्ष्य में इस जिले में 9 नवंबर को 17005 छात्र-छात्रा ओएमआर शीट के माध्यम से 203 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे, परीक्षा का उद्देश्य युवाओं में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्य की स्थापना करना, विद्यार्थियों का चिंतन, चरित्र एवं व्यवहार परिष्कृत करना तथा भारत की संस्कृति एवं आध्यात्मिक मूल्य का ज्ञान देना इसके साथ ही बालक बालिकाओं को बुरी आदतों और सभी प्रकार के नशे से मुक्त करना है। परीक्षा में स्थानीय प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं जिले के समस्त प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं सामाजिक संस्थाएं, सोशल मीडिया, सहयोग कर रहे है, परीक्षा में शासकीय विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, परीक्षा में प्रविन्य सूची में आए छात्र-छात्राओं को राज्य , जिला एवं तहसील स्तर पर नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, एवम शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाता है,मार्ग वव दिया जाता है ,तहसील संयोजक एवं सहयोगियों का भी सम्मान किया जाता है, जिले में यह परीक्षा 1996 से संचालित है, परीक्षा में तहसील संयोजक मधुबाला शर्मा, बाबूलाल वाणी, सुरसिंह चौहान, भूर सिंह भिंडे, इंग्लेश तोमर,संदीप खत्री के साथ साथ सप्पूसिंह चौहान,अशोक वाणी,रणजीत सिंह चौहान सुकमा चौहान,रामसिंह चौहान,महेश राठौड सहयोग कर रहे हैं, परीक्षा में सभी धर्म के प्रश्नों का समावेश होता है एवं सभी धर्म के छात्र एवं छात्र परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा देने से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी हो जाती है, परीक्षा में संरक्षक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना एवं जिला समन्वयक संतोष वर्मा का मार्गदर्शन मिल रहा है, उपरोक्त बातें सरदार सिंह निंगवाल जिला सचिव ने अपने वक्तव्य में कही ,जानकारी जिला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।

Trending