कुपोषण से मुक्ति के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा
स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का आवासीय प्रशिक्षण होगा
रतलाम 10 नवम्बर 2024/ रतलाम जिले में व्हील ग्लोबल फाऊंडेशन और आईआईटी मुंबई के तत्वावधान में रतलाम जिले को कुपोषण से मुक्ति के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इस क्रम में रतलाम शहर के होटल क्षमता सागर में 11 नवंबर से 22 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कुपोषण से मुक्ति के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का आईआईटी मुंबई की डॉक्टर रूपल दलाल एवं डॉ. देवजी द्वारा संचालन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ताकि रतलाम जिले में कुपोषण से मुक्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन राज्यों के जिलों में साक्ष्य आधारित कुपोषण से मुक्ति हेतु अभियान चलाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, उन जिलों में कुपोषण के आंकड़ों में उल्लेखनीय कमी आई है और बच्चों का पोषण स्तर सुधार सका है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 11 नवंबर को होटल समता सागर में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीन बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा।