झाबुआ के खिलाड़ियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कुल 6 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस सफलता से झाबुआ के युवा खिलाड़ियों में वेट लिफ्टिंग के प्रति उत्साह और समर्पण का नया जोश देखने को मिल रहा है। इस जीत का श्रेय झाबुआ के कोच और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री सुशील बाजपेई को जाता है, जो जय बजरंग व्यायाम शाला में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
45 किलो वर्ग में: नानुडी चारेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की।
64 किलो वर्ग में: अर्चना मैडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और टीम का सम्मान बढ़ाया।
55 किलो वर्ग में: अर्चना तोमर, रिंकी अहिरवार और ज्योति डामोर ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाते हुए टीम का गौरव बढ़ाया।
अन्य वर्ग में: शशांक डामोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया।
इसके अतिरिक्त, छाया मावी, संजू डामोर, सुनीता डामोर, मीनाक्षी वसुनिया, और पंकज देवड़ा ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झाबुआ के खेल प्रेमियों का गर्व बढ़ाया।
इस उपलब्धि पर कन्या महाविद्यालय की खेल अधिकारी विद्या चौहान, आदर्श कॉलेज की खेल अधिकारी कोमल बारिया, और पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी बी.डी. शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने न केवल अपनी मेहनत का परिणाम दिखाया है बल्कि झाबुआ के नाम को भी गौरवान्वित किया है।
टीम मैनेजर के रूप में व्यायाम शाला के सीनियर खिलाड़ी गुलाब सिंह ने पूरी टीम के साथ रहकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला और खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखा।
झाबुआ के खेल जगत के लिए यह उपलब्धि एक बड़ी प्रेरणा है, और ये खिलाड़ी भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिससे झाबुआ का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। अन्य जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।