झाबुआ

केन्द्रीय उर्वरक उडन दस्ता एवं जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर उर्वरक विनिर्माण ईकाईयो के विरूध्द कार्यवाही

Published

on



           झाबुआ 11 नवम्बर, 2024। केन्द्रीय उर्वरक उडन दस्ता एवं जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त रूप से मेघनगर में संचालित उर्वरक विनिर्माण इकाई, मेसर्स बालाजी एग्रो आर्गेनिक्स तथा फर्टिलाइजर्स एवं मेसर्स त्रेम्बकेश्वर एग्रो इण्ड.ए.के.व्ही मेघनगर का औचक निरीक्षण किया गया।
           उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री नगीन रावत द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान मेसर्स मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राईण्डर्स 56-A ए. के.व्ही एन. मेघनगर, चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स तथा एचयुआरएल की यूरिया की कुल 560 बोरी, मेसर्स बालाजी एग्रो आर्गेनिक्स तथा फर्टिलाइजरर्स प्रा.लि.12- ए. के. की एन मेघनगर में इफको यूरिया की 74 बोरी, सफेद प्लेन बोरी यूरिया की 22 बोरी, कुल यूरिया 98 बोरी म्युरेट ऑफ पोटाश (आई.पी.एल) की 25 बोरी तथा मेसर्स त्रेम्बकेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा.लि प्लाट नम्बर 27 एण्ड 32 ए.के.व्ही एन मेघनगर में ईफको यूरिया की खाली 116 बोरी, अवैध रूप से भण्डारित पाये जाने पर समुचित कार्यवाही कर संबंधितों के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 9/7 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत प्राथमिक सूचना रिपोर्ट मेघनर थाने में दर्ज की गई है।

Trending