झाबुआ 11 नवम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में देवउठनी एकादशी के अवसर पर जिले मे बाल विवाह रोकथाम हेतु राजस्व अमले को सक्रियता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। पेसा एक्ट के तहत जिले में 6 पेसा ब्लॉक में 375 ग्राम पंचायतो मे 771 पेसा ग्राम सभाओं की स्थापना की गयी है। इसी एक्ट के तहत साहूकारी की रोकथाम के लिए समस्त एसडीएम को पंजीकृत प्रकरणों की समीक्षा करने एवं लाइसेंसिंग की प्रक्रिया के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। जिले में स्थानीय स्तर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को जिले वासियो द्वारा ही स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने क्लस्टर बनाये जाने एवं भू आवंटन किये जाने के लिये कार्ययोजना बनाये जिले में पटेल, पुजारी एवं कोटवारों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। रबी के बुआई के पूर्व सीमांकन प्रक्रिया 7 दिन में 100 प्रतिशत पूर्ण करें। प्रशासन एवं न्यायालय के समन्वय से आयोजित होने वाले मध्यस्थता शिविर हेतुं स्थान का चिन्हांकन करे। बैठक में मुख्य रूप से राजस्व प्रकरणों एवं नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली की समीक्षा, पी.एम. किसान, ई-केवायसी, नक्शा तरमीम, स्वामित्व योजना, लंबित सीएम मॉनिट/सीएस मॉनिट प्रकरण, म.प्र. भू-राजस्व संहिता की धारा 165(6) के लंबित प्रतिवेदन, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना धारणाधिकार, भूमि आवंटन हेतु लंबित प्रकरणों एवं भू अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। 100 दिनों से अधिक लंबित समाधान ऑनलाइन एवं 50 दिनों से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देशित किया कि एसडीएम स्वयं शिकायतों के निराकरण की मॉनिटरिंग करें। न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब दावा प्रस्तुत किये जाने की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाछ्ले, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।