झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने ली अधिकारीयों की बैठक , 15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर दिए दिशा निर्देश ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – भारत सरकार के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। जिसका प्रारम्भ 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आजीविका कला दीर्घा से होगा , जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में 12:30 बजे किया गया। बैठक में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समस्त कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम जिले की संस्कृति को परिलक्षित करें,  कार्यक्रम में जिले में होने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन का संकलन करें, बिरसा मुण्डा की जीवनी की प्रदर्शनी एवं विभागीय प्रदर्शनी में जैविक कृषि, उद्यानिकी, जिले के जीआई टैग, आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की दीदीयो , स्वरोजगार से सम्बन्धी प्रदर्शनी, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना एवं कुपोषण मुक्त झाबुआ की प्रदर्शनी लगायी जाये , आईटीआई प्लेसमेंट के प्रमाण पत्र, विभिन्न योजनाओ के हितग्राही/लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र एवं भीली भाषा में संलग्न शिक्षकों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि से कराये जाने हेतु तैयारी सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं प्राचार्य कन्या उ.मा.वि. झाबुआ को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम  में बिरसा मुण्डा की जीवनकाल को समर्पित कार्यक्रम समन्वित एवं गरिमामय रूप से किया जाये , इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी  उपस्थित रहे ।

Trending