झाबुआ 13 नवम्बर, 2024। मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के निर्देशानुसार राजस्व महा-अभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। महा-अभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों (RCMS) में लम्बित प्रकरणों (नामांतरण, बँटवारा, सीमाकंन, अभिलेख दुरुस्ती ) का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस (RCMS) पर दर्ज कराना, नक़्शे पर तरमीम, पीएम किसान (PMKISAAN) का सेचुरेशन एवं आधार का आरओआर से लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, फॉर्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन है।