झाबुआ — आज 14 नवंबर बालदिवस के अवसर पर अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा प्री नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने धरमपुरी में स्थित शिवगंगा गुरुकुल का भ्रमण किया और यहां पर संचालित होने वाले लोक कल्याणकारी, सामाजिक, धार्मिक कार्य को देखा और जाना ।
इस संगठन के आधार स्तंभ पद्मश्री महेश जी शर्मा है। महेश शर्मा एक भारतीय, सामाजिक कार्यकर्ता और संरक्षण वादी है, जो मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सतत विकास और आदिवासी परंपरा पुनरुद्धार में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। शिवगंगा से जुड़े आईआईटियन श्रीमान नितिन जी धाकड़ के निर्देशन में विद्यालय के छात्रों ने सभागृह, गौशाला, ऋषि भवन, नव विज्ञान सर्वोदय भवन ,नव विज्ञान संवर्धन जमीन संवर्धन , हस्त निर्मित मशीनें, बांस की कुटिया और बस द्वारा निर्मित विभिन्न उपकरण, विभिन्न प्रकार के फल – फूल के पौधे, हस्तशिल्प, पशु संवर्धन केंद्र, अन्नपूर्णा भवन आदि जगह का भ्रमण किया। शिवगंगा गुरुकुल का भ्रमण कर छात्रों ने प्रकृति को बहुत ही नजदीक से जाना । गुरुकुल के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को विभिन्न खेल भी खिलाएं गए और उन्हें विभिन्न उपयोगी जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहें।