अलीराजपुर

अलीराजपुर – केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने अनुसूचित जाति विभाग से जिले के लिए स्वीकृत किए ५ सामुदायिक भवन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री नागरसिंह चौहान ने आलीराजपुर विधानसभा में निवासरत अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सामुदायिक भवन स्वीकृत किए है जिसका लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिलेगा। केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया कि जिले के सोंडवा, आलीराजपुर एवं कठठीवाड़ा विकासखंड में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अपने धार्मिक और सामाजिक कार्यो के लिए सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी जिसकी मांग को मेेरे द्वारा तुरंत स्वीकृत करते हुए 10-10 लाख रूपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले के ५ सामुदायिक भवन और 1 सीसी रोड़ कुल 60 लाख रूपए की राशि से बनेंगे। मंत्री चौहान ने बताया कि जनपद पंचायत कटठीवाड़ा के अंतर्गत ग्राम फुलमाल एवं ग्राम सोरवा में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा वहीं सोंडवा विकासखंड के ग्राम उमराली 10 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा वहीं ग्राम पंचायत देलवानी में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 5 के अंबेडकर नगर में अनुसूचित जाति वर्ग का सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उक्त भवन के निर्माण हो जाने से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हितेेन्द्र शर्मा ने दी ।

Trending