झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने मेघनगर की आंगनवाडी में कुपोषित बच्चे और मोटी आई से की मुलाक़ात , आयुष्मान कार्ड शिविर एवं आवास प्लस के निर्माणाधीन घर का भी निरीक्षण किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना मेघनगर के मोरडूंगरा वार्ड 15 में कुपोषण मुक्त झाबुआ  अंतर्गत कुपोषित बच्चे की मोटी आई से बातचीत की गई। सेम बच्चे का वृद्धि निगरानी पंजी का अवलोकन किया गया  तथा सेम बच्चे की मोटी आई से बच्चे की देख भाल के तरीको के बारे में संवाद किया, साथ ही सेम बच्चे की मोटी आई रमिला द्वारा बताया गया महिला एवं बाल विकास की ओर से कुपोषित बच्चों की तेल मालिश का प्रशिक्षण देकर सिखाया गया। जिस तरह हमे सिखाया गया वैसे बच्चे की देख भाल कर के बच्चे को कुपोषण से बाहर निकलने हेतु प्रयास करेंगे मोरडूंगरा वार्ड नंबर 15 में कलेक्टर द्वारा आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया गया जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली गई। इस वार्ड में तीन बच्चे कुपोषण की श्रेणी में दर्ज हैं कलेक्टर द्वारा इन सभी को शीघ्र ही उचित इलाज और देखभाल कर कुपोषण से मुक्त करने के लिए निर्देश, कलेक्टर नेहा मीना ने चैनपुरा मे 70+ आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगे शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा वहां आयुष्मान कार्ड बनवाने आयी महिलाओं से चर्चा की जिसमें एक वृद्ध महिला ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया और उनसे आजीविका एवं कृषि संबंधी संवाद किया , कलेक्टर ने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की विसंगति को तत्काल उच्च अधिकारीयों के ध्यान में लाये क़लेक्टर नेहा मीना ने ग्राम पंचायत चैनपुरा में लाभार्थी श्री अमन सिंह मेड़ा के निर्माणाधीन आवास + घर का निरीक्षण किया और लाभार्थी से अन्य किसी समस्या और आवश्यकता के सम्बन्ध मे चर्चा की ।

Trending