झाबुआ

पेटलावद एसडीएम द्वारा क्षेत्र की दूरस्थ गांवो में स्थित उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण

Published

on


*
             झाबुआ 14 नवम्बर, 2024। विक्रेताओं द्वारा जिले में वितरण और ई – केवाईसी कार्य कम करने और केवाईसी से शेष रहे सदस्यों की सूची कारण सहित उपलब्ध नहीं करवाने पर कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा द्वारा पेटलावद क्षेत्र के दुरुस्थ गांव चारणकोटडा शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच की गई। मौके पर जांच समय उचित मूल्य दुकान बंद मिली और विक्रेताओं को बुलाए जाने पर मौके पर उपस्थित नहीं हुआ।  मौके पर पंचनामा बनाकर प्रकरण निर्मित किया गया है। जांच में खाद्यान्न स्टॉक का अंतर होने की शंका से उचित मूल्य दुकान को सील कर दिया गया है। जेएसओ पेटलावद को भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
           वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बेकल्दा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बेकल्दा की जांच में दुकान खुली होना पाई गई परंतु विक्रेता मौके पर नहीं मिले। खाद्यान्न स्टॉक का अंतर होने से प्रकरण निर्मित कर आगामी कार्यवाही हेतु संस्था प्रबंधक श्री लाल सिंह डोडियार एवं विक्रेता श्री सोहन वाखला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं। संस्था प्रबंधक श्री लालसिंह डोडियार संस्था में अनुपस्थित मिले यूरिया, डीएपी खाद का वितरण कार्य बंद होना पाया गया।

Trending