*कलेक्टर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी*
झाबुआ 14 नवम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर नेहा मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 91 प्रतिशत कार्य होने और 8139 आवास प्रगतिरत होने की समीक्षा की गयी। साथ ही व्यवस्थित डॉक्यूमेंटेशन किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा सांसद एवं विधायक निधि के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की तथा रामा में कार्य समय – सीमा से अधिक लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित सचिव को नोटिस देने के निर्देश दिये। जिले में पुराने अप्रारम्भ कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। राष्ट्रीय ग्राम, स्वराज अभियान, 15 वॉ वित्त के तहत सैंक्शंड, ई केवाईसी की प्रगति, 5 वे वित्त के कार्य, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, सोक पीट निर्माण सम्बन्धी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि लंबित सामग्री भुगतान मे भुगतान पूर्ण करें एवं अधिक समय से लंबित होने पर ब्लॉक लेवल अधिकारी को नोटिस दिया जाए, सीसी जारी किये गये कार्यों मे मेजरमेण्ट बुक के अनुसार वेरिफिकेशन किया जाये। पुराने कार्यों के वेरिफिकेशन करे, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में जियोटेग पूर्ण किया जाये, मनरेगा के कार्यों में लेबर मटेरियल रेशियो मेण्टेन किया जाये। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषि सखी एवं पशु सखी के अनुभव का उपयोग फिल्ड में किया जाना सुनिश्वित करे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, समस्त जनपद सीईओ एवं ग्रामीण विकास विभाग का समस्त अमला उपस्थित रहे।