दिव्यांग के निधन पर परिजनों ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयास से मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटाई, जरूरतमंद को मिली
रतलाम, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मिलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसिकल को दिव्यांग का स्वर्गवास हो जाने पर परिजनों ने जरूरतमंद को प्रदान कर दिया है। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के सहयोग से प्राप्त यह ट्राईसिकल उनके कार्यालय पर ही रावटी क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांग को भेंट की गई। इस दौरान समाजसेवी मुकेश जैन, रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमन्त राहोरी, ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा एवं सामाजिक न्याय विभाग की संध्या शर्मा आदि मौजूद रहे।
दो मुंह की बावड़ी निवासी कैलाश गहलोत को एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप के सहयोग से पिछले अक्टुबर माह में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में ही मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिली थी। कैलाश परिवार से अलग अकेला रहता था और उसे प्रतिदिन भोजन भी मंत्री श्री काश्यप द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाए जाने वाली टिफिन व्यवस्था के तहत पहुंचाया जाता था। गत 2 नवंबर को कैलाश का स्वर्गवास हो गया। उसके परिवारजनों को पता था कि मंत्री श्री काश्यप ने उसे मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान की थी, इसलिए उन्होंने स्वीकृति पत्र के साथ उक्त ट्राईसिकल किसी जरूरतमंद को दिए जाने की इच्छा जताई। रोकस सदस्य श्री राहोरी ने इस पर सामाजिक न्याय विभाग से संपर्क कर जरूरतमंद दिव्यांग की तलाश की और सूचीबद्ध दिव्यांग महुड़ी का माल, तहसील रावटी निवासी दशरथ पिता दुबलिया का चयन किया। दशरथ को उक्त ट्राईसिकल प्रदान करने से उसे एक बड़ा सहारा मिल गया है