झाबुआ

18 नवम्बर को झाबुआ में होगा पेंशनरों का जिलास्तराीय महाकुंभ । सम्मान समारोह का होगा आयोजन ।

Published

on

18 नवम्बर को झाबुआ में होगा पेंशनरों का जिलास्तराीय महाकुंभ । सम्मान समारोह का होगा आयोजन ।
झाबुआ । वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ की जिलाध्यक्ष श्रीमती शांति वसुनिया ने बताया कि आगामी 18 नवम्बर सांेमवार को प्रातः 10.30. बजे से अम्बा पैलेस  में प्रथम पेंशनर्स जिला सम्मेलन कर गरीमामय आयोजन किया जारहा है जिसमें शपथ एवं सम्मान समारोह  का आयोजन क्षेत्रीय सांसद  अनिता नागरंंिसह चैहान ,केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, केबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चैहान, नगरपालिका अध्यक्ष कविता सिंगार, जिला भाजपा अध्यक्ष भानू भूरिया, प्रान्ताध्यक्ष  राजकुमार दुबे नपा उपाध्यक्ष लाखनसिंहसिंह सोलंकी, सामाजिक चिंतक राजाराम कटारा, एवं आत्म निर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक  ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा विशेष अतिथि  राधेश्याम पाटीदार, अशोक भार्गव्ह, भगवतीप्रसाद पंडित, राजेश  जोशी के विशेष आथित्य एवं  संगठन के इन्दौर जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर, विजयकुमार जैन बडवानी, पर्वतसिंह यादव धार एवं प्रतापंिसंह सिसौदिया आलीराजपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा ।
श्रीमती वसुनिया ने बताया  कि कार्यक्रम में श्री राजाराम कटारा का विशेष अभिनंदन एवं श्री रतनसिंह राठौर सरंक्षक एवं मार्गदर्शक, श्री राजेन्द्र सोनी वरिष्ठ पत्रकार एवं डा. एमएल फुलपगारे का स्वागत समिति की अध्यक्षा एवं सरक्षक श्रीमती सुरज डामोर मुख्य सरंचक के नेतृत्व में अतिथि द्वारा किया जावेगा ।
कार्यक्रम संयोजक शरत शास्त्री , समन्वयक  जयेन्द्र बैरागी एवं जिला सचिव भेरूसिंह सोंलकी ने जिले भर के पेंशनरोंसे इस गरीमामय आयोजन में सहभागीय होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Trending