अलीराजपुर

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोरवा में 57 बच्चों को किया साइकिलों का वितरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया जा रहा है ताकि अपने घरों से वह दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल तक आसानी से पहुंच जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह योजना बनाई गई है और इस योजना के चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हमारे बच्चे स्कूल पहुंच कर ना केवल शिक्षित हो रहे हैं बल्कि शासकीय सेवक बनकर देश और समाज का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उक्त बात अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोरवा में साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की एक समय था जब हम छोटे थे तो स्कूल भी बहुत दूर-दूर हुआ करती थी और हमें बहुत दूर तक पैदल चलकर स्कूलों में जाना पड़ता था जिसके चलते कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते थे और पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे आने जाने में ना केवल सुविधा प्राप्त होगी बल्कि अपनी पूरी पढ़ाई भी वह करेंगे । कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुवे न केवल हॉस्टल सुविधा छात्रवृत्ति निशुल्क  पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है बल्कि अच्छे और उच्च अध्ययन के लिए शासन की ओर से राशि भी दी जा रही है ताकि हमारे बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बन सके। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भदू भाई पचाया भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोंटू शाह मण्डल अध्यक्ष श्री रिंकेश तवर जी,  विधायक प्रतिनिधि श्री रोशन पचाया और नगर मंडल महामंत्री गिरिराज मोदी स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण , और अभिभावकगण भी मौजूद रहे , कार्यक्रम समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा 57 बच्चों को साइकिलों का वितरण किया गया बच्चों को साइकिल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending