अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया विद्यालय का निरिक्षण , बच्चों से की बातचीत ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बहारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शौचालय, मिड डे मील भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति एवं अन्य सुविधाओं का निरक्षण किया। बच्चों से बात करते हुए उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें गणवेश एवं पुस्तके समय पर उपलब्ध हो रही है या नहीं, आवागमन में कोई परेशानी तो नहीं आ रही, उन्होंने बच्चों से बात करते हुए जाना कि क्या बच्चों ने कभी रेल यात्रा की या नहीं। इस पर विद्यालय के कुछ बालक बालिकाओं ने कहा कि उन्होंने नहीं की, जिसपर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय के बच्चों के लिए इस प्रकार की स्कूल ट्रिप की व्यवस्था की जाए, जिससे वे बाहरी वातावरण को देख कर सीख सके, साथ ही अपने पर्यावरण को करीब से जान सके , जंगल सफारी की बात सुनकर बच्चों के मन में उत्साह का संचालन हुआ। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि शासन द्वारा आपके सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे है, आपका काम है आप प्राप्त शिक्षा को ग्रहण करे एवं अपने जीवन में अच्छा मुकाम पाकर, माता पिता, अपने ग्राम, अपने जिले एवं प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करे , कलेक्टर डॉ बेडेकर के साथ इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Trending