अलीराजपुर – जिले के जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पर एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। ये भी आरोप है युवती पर शादी का दबाव बनाया, भाई और मंगेतर को भी धमकाया था। ओर इस तरह से युवती की दो बार सगाई भी तुड़वा दी गई। इस बात से परेशान होकर युवती दामिनी ठाकुर ने 13 सितम्बर को घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी घटना में लंबे समय से कांग्रेस विधायक का बेटा फरार चल रहा था। लेकिन आखिरकार मध्यप्रदेश पुलिस ने गुजरात के जामनगर से पुष्पराज को पकड़ लिया गया है ।
आखिर क्या है पूरा मामला – 13 सितम्बर को युवती दामिनी ठाकुर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेती है। पुलिस ने 16 सितम्बर को कांग्रेस विधायक के बेटे पुष्पराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। पुष्पराज पर दरअसल युवती पर शादी का दबाव बनाने के भी आरोप है। केस दर्ज होने के बाद से ही पुष्पराज फरार चल रहा था। लेकिन आखिरकार पुलिस ने इसे केस दर्ज होने के 2 महीने बाद गुजरात से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने पुष्पराज के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है ।