पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 19.11.2024 को रात्री में करीब 22:40 बजे विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर नाचनखेडा श्मसान घाट के सामने आम रोड के किनारे मुकेश पिता कालु किकरिया उम्र 28 साल निवासी नाचनखेडा व हिरु पिता रमजु खान उम्र 32 साल निवासी बरझर थाना आजाद नगर जिला अलिराजुपर के हार-जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते पाया गया। जिनके कब्जे से 03 ताश पत्तो की गड्डी व नगदी कुल 5,000 रुपये विधीवत् जप्त कर गिरफ्तार किया बाद आरोपीयो के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 651/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । कुल जप्त मश्रुकाः- 03 ताश पत्तो की गड्डी व नगदी कुल 5000 रुपये नाम आरोपीगणः- 1.मुकेश पिता कालु किकरिया उम्र 28 साल निवासी नाचनखेडा 2.हिरु पिता रमजु खान उम्र 32 साल निवासी बरझर थाना आजाद नगर जिला अलिराजुपर।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक पी.एस. डामोर , प्रधान आरक्षक 119 जितेन्द्र बामनिया, प्रधान आरक्षक 244 राजेन्द्र निनामा , आरक्षक 607 दिनेश , आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।