झाबुआ

जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र मे मनाया बालिका प्रिंजल शाह जन्मदिवस ।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) सेवा भारती द्वारा संचालित बालक छात्रावास बड़ा घोंसलिया में आज बालिका कुमारी प्रिंजल शाह का जन्मदिवस मनाया गया।इस उपलक्ष मे जनजातीय बालक छात्रावास में दूरस्थ क्षेत्र के 50 बालक उपस्थित थे । ये सभी बालक ऐसे परिवार के है जिनके माता पिता अधिकांशतः मजदूरी पर गुजरात राजस्थान रहते है । कुछ बालक एकल माता पिता परिवार के है और कुछ बालको माता पिता दोनों ही अब इस संसार में नहीं है।बालिका प्रिंजल के जन्मदिवस के अवसर पर बालिका के माता- पिता श्री अंकुर शाह एवं श्रीमती निक्की शाह जी के साथ दादा – दादी श्री दिलीप शाह जी, श्रीमती ज्योति शाह ।नाना- नानी श्री मान नरेंद्र जी गादिया ,श्रीमती सुशील गादिया एवं काका – काकी श्री अंजल जी काकी श्रीमती स्तुति शाह । बालिका प्रिंजल के छोटे भाई मन्नेश ने भी इन बालको के साथ अपना जन्मदिवस मनाया गया। शाह एवं गादिया परिवार के सभी सदस्यों ने पहले भारत माता का पूजन किया तत्पश्चात केंद्र के पालक किशन मावी जी एवं रेखा मावी ने बालिका के लिए अखंड दीपक का प्रज्वलन किया। गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करके जन्मदिवस उत्सव का प्रारंभ किया । बालिका प्रिंजल के परिवार (मातृ पक्ष एवं पितृ पक्ष ) शाह एवं गादिया परिवार ने बालको को अपने हाथों से भोजन परोस कर यह जन्मदिवस मनाया। सेवाभारती ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दोनों परिवारों के सामाजिक सहकार वर्धन की कामना की है उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष सेवा भारती झाबुआ के हरिओम जी पाटीदार ने दी।

Trending