झाबुआ

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

Published

on

थांदला –  (वत्सल् आचार्य की रिपोर्ट). गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री व्दारा सम्पदा 2.0 का शुभारंभ किया गया । जिसके अंतर्गत 22/11/2024 शुक्रवार को झाबुआ जिले के थांदला उप पंजीयक कार्यालय में सर्विस प्रोवाईडर विकास अरोरा व्दारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से खाडी देश में बैठे थांदला निवासी जुजर रायली ने अपने पिता फकरूददीन रायली के पक्ष में पाॅंवर ऑफ अटर्नी के दस्तावेज की रजिस्ट्री करवाई । सम्पदा 2.0 के अंतर्गत वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंजीकृत हूआ यह पहला दस्तावेज है । जिसे खाडी देश में बैठे भारतीय नागरिक ने म.प्र. भारत में बैठे अपने पिता को रजिस्ट्री का निष्पादन किया गया है । पुरी प्रक्रिया जिला पंजीयक मण्डलोई के मार्गदर्शन में उप पंजीयक रोशनी निनामा के निर्देशन में पूर्ण की गई। *पेपरलेस रही प्रक्रिया घर बैठे हुई रजिस्ट्री* वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई यह प्रदेश की पहली रजिस्ट्री है जिसे सात समूंदर पार बैठे व्यक्ति से भारत में बैठे व्यक्ति के नाम दस्तावेज का पंजीयन पेपर लेस प्रक्रिया के तहत करवाया गया है । पक्षकारों का सत्यापन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आनलाईन किया गया । किसी भी पक्षकार को पंजीयन कार्यालय में आने की आवश्यकता नही पडी है ।

Trending