अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।
अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा आलीराजपुर जीतेगा अभियान के अंतर्गत हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर सोडवा , उमराली खट्टाली 11वीं 12वीं के विद्यार्थी को सिकलसेल एवं रक्तदान के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने जानकारी दी आप सबको बता दे की लगातार ब्लड की जरूरत को देखते हुए इस अभियान को विगत 2 वर्ष से चला रहे हैं,हर स्कूल में जाकर बच्चों को प्रेरित करना और आगामी दिनों में जब भी 18 वर्ष पूर्ण हो जाए तब रक्तदान करना वही सिकलसेल जिन विद्यार्थियों को आया है वह विद्यार्थी कोई भी संकोच न करें एक अनुवांशिक बीमारी है साथ ही सहयोगी के रूप में डॉ रेवड़ियां सर,गोविंद भयडीया (जनजाति विकास मंच) निरंजन पटेल , वीरेंद्र सस्तीय , दिलीप डुडवे , तुषार तवर , रोनक पटेल , वीरेंद्र खरत , महेश चौहान,पूरी टीम के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है ।