झाबुआ 25 नवम्बर, 2024। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं 5000 कक्षा 12वीं योजनांतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (शैक्षणिक सत्र 2023-24) की मेरिट लिस्ट श्रम विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
मण्डल द्वारा संचालित सुपर 5000 (कक्षा-10वीं) एवं सुपर 5000 (कक्षा-12वीं) योजना के अंतर्गत वैध पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र एवं पुत्री जो म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में किसी शासकीय विद्यालय में अथवा स्वाध्यायी विधार्थी के रूप में अध्ययन करते हुये कक्षा 10वीं एवं 12वीं में संपूर्ण राज्य की मेरिट में सर्वोच्च 5000 बच्चो में सम्मिलित हैं उन्हें एकमुश्त रूपये 25,000 की प्रोत्साहन राशि जीवनकाल में एक बार प्रदान की जाती है।