झाबुआ

जिला परिवहन कार्यालय में स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित हुई

Published

on



          झाबुआ 25 नवम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार आरटीओ कार्यालय में समस्त स्कूल संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप स्कूल बसों में सुरक्षा मापदंडों को पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया गया। आरटीओ अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा समस्त स्कूल संचालकों को बस के दस्तावेज पूर्ण रखने, पेनिक बटन की सक्रियता सुनिश्चित करने, चालकों/परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने, बस या स्कूल वैन में अटेंडर रखने संबंधी निर्देश दिए गए।
          बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बामनिया ने समस्त स्कूल संचालकों को प्राइवेट वाहन की जानकारी संधारित करने के साथ – साथ जानकारी की एक प्रति आरटीओ ऑफिस में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात थाना प्रभारी श्री बघेल द्वारा बसों में ओवरलोड न करने हेतु स्कूल संचालकों को निर्देशित किया। आरटीओ अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक और शिक्षा विभाग के साथ संयुक्त टीम गठित कर सभी स्कूल वाहनों की सघन जांच की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री बामनिया को निर्देश दिए गए।

Trending