थांदला- (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) शकुंतला महाविद्यालय में कृषि संकाय के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री सुरेश इनवाती ने कृषि क्षेत्र में भविष्य में क्या-क्या संभावना है किस तरह से रोजगार व स्वरोजगार कृषि संकाय में डिग्री लेने के बाद आप प्राप्त कर सकते हैं व प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत किस तरह से तैयारी करना चाहिए इन सब की जानकारी श्री इनायती सर द्वारा दी गईछात्रों को नर्सरी का भ्रमण कराया गयाकृषि संकाय के छात्रों को थांदला की उद्यानीकी विभाग की नर्सरी का भ्रमण करवाया गया वहां पर उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को बीज रोपण से लेकर पौधे को बड़ा करने तक की प्रक्रिया बताई गई जिसमें छात्रों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक समझाभारतीय संस्कृति परंपरा के अंतर्गत भाषण व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजनउच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शकुंतला महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति परंपरा क्या अंतर्गत भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया महाविद्यालय के संचालक राहुल मुथा ने बताया कि उपरोक्त सभी गतिविधियां छात्रों के भविष्य को देखते हुए महाविद्यालय में समय पर करवाई जाती हैसभी गतिविधियों में महाविद्यालय के शिक्षकों को स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग रहता हैछात्रों को किए गए प्रमाण पत्र वितरितउपरोक्त तक सभी गतिविधियों के लिए महाविद्यालय की ओर से चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए श्री इनावती सर ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।