अलीराजपुर – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा मिशन मोड में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये है , कलेक्टर डॉ बेडेकर ने 20000 आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के विरुद्ध सिर्फ 3683 कार्ड बनाए जाने एवं प्रदेश में 31 वें स्थान पर रहने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने शासन की प्राथमिकता आधारित इस जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन मे न्यूनतम प्रगति को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी 6 बीएमओ डॉ विजय बघेल बीएमओ सोण्डवा, डॉ दीपक पटेल बीएमओ कट्ठीवाड़ा, डॉ विजय बघेल बीएमओ जोबट , डॉ मुन्नालाल चोपड़ा बीएमओ च.शे. आ. नगर , डॉ प्रेम प्रकाश पटेल बीएमओ अलीराजपुर , डॉ अमित दलाल बीएमओ उदयगढ़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर पेशी नियत की है , उन्होंने कहा कि अनुपस्थित रहने एवं जवाब समाधान कारक न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी ।