झाबुआ -कुंदनपुर —–शासन द्वारा किसानों के हित में की गई फॉर्मर रजिस्ट्री किसान आईडी कार्य प्रारंभ किया गया ,जिसमें कृषि भूमि स्वामी को किसान आईडी बनाना अनिवार्य है। किन्तु शासन द्वारा बनाया गया फार्मर सहायक एप सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तथा सामलाती खातेदार के तो फॉर्म ही ओपन नहीं करता है अगर शासन को किसान id का कार्य सही तरीके से संपन्न करवाना है तो फार्मर सहायक एप में सुधार किए बिना ये संभव प्रतीत नहीं होता है।साइट नहीं चलने किसान और कर्मचारी दोनो का टाइम बर्बाद हो रहा है पूरा दिन बैठ के 100 लोगो के कागज चेक करने के बाद 10,12 लोगों की ही आईडी बन पाती है ऐसे में शत प्रतिशत कार्य किया जाना संभव नहीं है।
उक्त कार्य में लगे पटवारी सहायक पटवारी ( सर्वेयर csc ) के साथ साथ किसान भी परेशान हो रहे है । रवि का सीजन चल रहा है और किसान फार्मर आईडी बनाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहते है।पूरा पूरा दिन निकल जाता है। कार्य नहीं होने पर उनके खेती बाड़ी का कार्य भी प्रभावित हो रहे है।कुंदनपुर क्षेत्र ककरादरा बड़ा , लंबेला,भंडाखेड़ा, नाहरपुरा, गलती ,खेड़ा, सुरडिया रेता, पटवारी कार्यालय पर किसने की भारी भीड़ देखी जा रही है, पटवारी सहायक भी गांव गांव फलिया फलिया जाकर बड़ी उमंग के साथ फार्मर आईडी का कार्य कर रहे हैं। साइट नहीं चलने से निराशा हाथ लग रही है।