झाबुआ

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

Published

on

   थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)  —– जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोंसलिया
मेघनगर मे
सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प पर कई प्रकार के कार्य किए जाते है। जिसमें की 50 गायों की प्रस्थावित गौशाला, 50 बालको का छात्रवास एवं जनजातीय युवाओ के लिए स्किल डेवलपमेंट के कार्य एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है । इस सब कार्यों को समाज के सहयोग से ही संचालित किया जाता है समय समय पर सज्जन शक्ति अपने अपने मंगल निधि एवम् मोक्ष निधि के रुप में सेवा भारती को सहयोग प्रदान करते है इसी कड़ी में श्री रूपेश पोरवाल
श्री उमेश पींचा,श्री रमन मुथा ,श्री संदीप लौढा, श्री रविंद्र मोदी , श्री निर्मल भंडारी ,श्री प्रासु लूणावत श्री मति पूर्णिमा ,श्री रूपेश पोरवाल, श्री मति किरण , श्री नीतेश पोरवाल, श्री मति निशा , श्री उमेश जी पींचा ने जिनशासन सिरताज आस्था के अरिहंत पुण्य सम्राट पूज्य गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वर महाराज साहब के 89 वे जन्मदिवस पर घोंसलिया स्थित बालक छात्रावास को बालको को भोजन प्रसादी करवाई गई।
सेवा भारती झाबुआ उपरोक्त समस्त भक्त महानुभावों की आध्यात्मिक उन्नति के कामना करती है एवं इस सहयोग कार्य का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करती।है इस पूरे आयोजन के व्यवस्थापक श्री रूपेश जी पोरवाल रहे।

प्रदीप रूनवाल
आरोग्य प्रमुख *
सेवा भारती समिति झाबुआ

Trending