अलीराजपुर

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर –  जिला पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां पर शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काम किए जाने की आवश्यकता है दूर दराज के क्षेत्र में आदिवासी परिवारों द्वारा अपना जीवन यापन किया जाता है अशिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर झाबुआ और आलीराजपुर जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण का कार्य भी आदिवासी समाज में किया जा रहा है स्वास्थ्य की दृष्टि से अलीराजपुर झाबुआ जिले के पास में गुजरात के बड़ौदा और अहमदाबाद जाकर यहां के लोगों को अपना उपचार करवाना पड़ता है ऐसे में आवश्यकता है कि यदि अलीराजपुर झाबुआ जिले के मध्य कहीं पर मेडिकल कॉलेज खोल दिया जाए तो आदिवासी वर्ग के लोगों के साथ-साथ गरीब वंचित एवं अन्य सामान्य परिवारों को भी इसका लाभ मिल सकेगा और क्षेत्र में धर्मांतरण के कार्य पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। झाबुआ और अलीराजपुर जिले में उचित स्थान तय करते हुए शीघ्र अति शीघ्र मेडिकल कॉलेज खोला जाए ताकि दोनों जिलों के रह वासियों को इसका लाभ मिल सके इस प्रकार की मांग क्षेत्रीय सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर पत्र के माध्यम से की है , पैसे और समय दोनों की होगी बचत सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद कहा की अलीराजपुर और झाबुआ जिले में बड़ी संख्या में गरीब वर्ग के लोग रहते हैं और ऐसे में उन्हें उपचार के लिए गुजरात के दाहोद बड़ौदा अहमदाबाद  या इंदौर तक जाना पड़ता है ऐसे में मरीज के साथ उनके परिवार के अन्य लोग भी आना-जाना करते हैं उपचार कराने के दौरान मरीज के उपचार के खर्चे के अतिरिक्त आने जाने में परिवहन पर भी खर्च होता है जिसके कारण गरीब वर्ग के लोगों पर आर्थिक भार पड़ता है इसलिए अलीराजपुर झाबुआ जिले के मध्य मेडिकल कॉलेज की अत्यंत आवश्यकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सांसद अनीता चौहान को जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की बात कही है , उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending