जोबट

अलीराजपुर – जोबट में 1 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट पीपीपीएल ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – यूं तो जोबट नगर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है साथ ही क्रिकेट को चाहने वाले लोग न केवल जोबट अपितु संपूर्ण भारतवर्ष में देखने को मिल जाते हैं। क्रिकेट खेलने का असली मजा भी सर्दियों के मौसम में आता है। इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए जोबट पुलिस ग्राउंड पर 1 दिसंबर 2024 से आयोजित होने जा रहा है पीपीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट , पहली बार पुलिस ,प्रशासन व पत्रकारो के नाम से ही पीपीपीएल का गठन किया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन व पत्रकारों की टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी ।इनके अलावा भी अन्य टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 1 दिसंबर 2024 को पुलिस 11 व प्रशासन 11 के मध्य सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। विजेता व उपविजेता टीम को फाइनल मुकाबले में एसडीएम जोबट अर्थ जैन व एसडीओपी नीरज नामदेव ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र से सम्मानित करेंगे इसके साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी रहेगी व मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भी विशेष ट्रॉफी व पुरस्कार दिया जाएगा ,  इस टूर्नामेंट के संयोजक एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन लगातार नगर में होते रहना चाहिए जिससे प्रतिभाओं को निखारा जा सके ।न केवल क्रिकेट अपितु अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी ज़िले के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं बस आवश्यकता है उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें बड़ा मंच प्रदान करने की , जोबट के सभी क्रिकेट प्रेमीयो से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में मैदान पर पहुंचकर क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें ।

Trending