अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसडीएम तपीष पांडे की बड़ी कार्यवाही , अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रक पकड़े ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – एसडीएम तपीष पांडे ने की अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही , कट्टीवाडा और भाभरा के मध्य कदवाल ग्राम के पास दो ट्रको को पकड़ा , एसडीएम पांडे द्वारा तुरत जिला माइनिंग अधिकारी को बुलवा कर दोनों ट्रको को कार्यवाही हेतु सौपा है एवं निर्देशित किया है की दंडात्मक कार्यवाही की जाए , आपको बता दे की एसडीएम पाडे सतत निरंतर निरिक्षण कर कार्यवाही करते है , उनके ओचक निरिक्षण करने एवं कार्यवाही करने से क़ानून का पालन न करने वाले भयभीत है ।

Trending