झाबुआ – शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में दिनांक 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक एड्स जागरूकता सप्ताह मनाया गया । सप्ताह की शुरुआत दिनांक 25 नवंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कटारा की अध्यक्षता मे, कार्यक्रम से हुई । डॉ दिनेश कटारा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिससे जागरूकता से ही बचा जा सकता है अतः हम सब की महत्ती जिम्मेदारी है कि एड्स से बचाव की जागरूकता जन जन तक पहुंचाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर बी एस बघेल ने एड्स के कारण और निवारण के बारे में बताया ।डॉक्टर प्रीति समदरिया ने एड्स से संबंधित भ्रातियों को बताकर कहा कि यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है सही जानकारी संयम और सावधानी से इस रोग से बचा जा सकता है । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति समदरिया त्रिपाठी ने बताया कि एड्स जागरूकता सप्ताह मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें एड्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस दरमियान छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया , जिसमें बड़ी संख्याओं में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस सप्ताह का समापन 1 दिसंबर को किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओ व छात्राओं ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालय से लेकर टंट्या मामा चौराहे तक रैली निकाली तथा गोद ग्राम में जाकर ग्रामीणों को एड्स बीमारी के कारण और उसके बचाव के बारे में विस्तृत से बताया। एड्स जागरूकता सप्ताह में महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में रुचि के साथ भाग लिया तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में डाक्टर प्रीति त्रिपाठी ने सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद ग्यापित किया।