अलीराजपुर

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोरवा क्षेत्र में 7 करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्पित है गांव का विकास होगा और मूलभूत सुविधाएं गांव में पहुंचेगी तो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आम जनों की भी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी एक समय था जब हमारे जिले में ना बिजली आती थी ना सड़कों की व्यवस्था थी और ना ही किसानों के लिए सिंचाई सुविधा थी सन 2003 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी तब से लगातार मूलभूत आधार संरचना के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा नीतियां बनाई गई की किस प्रकार से हम गांव गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के लिए कार्य करें ताकि उनका आर्थिक रूप से सबल बनाया जा सके और इस सोच के साथ भाजपा सरकार काम कर रही हैं आज गांव-गांव में सड़के पहुंच गए हैं फलिया फलियां में लाइट की व्यवस्था कर दी गई है और दूर दराज के क्षेत्र में भी शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा की गई है उक्त बात मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत सौरवा में 7 करोड़ 45 लाख 84 हजार के लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कही। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की विधानसभा चुनाव के पूर्व हमारे द्वारा जो जो वादे किए गए थे उसे हम लगातार पूरे कर रहे हैं और इसी कड़ी में सीसी रोड निर्माण  से लेकर पुलिया निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रवार विद्युत ग्रिड की स्थापना भी की जा रही है ताकि बिजली सुगमता से ग्रामीण क्षेत्रों में मिल सके और किसान भाइयों को अपनी सिंचाई सुविधा के लिए किसी प्रकार  कि समस्या का सामना न करना पड़े ,  कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य भदु भाई पचाया भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोंटू शाह सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच गण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending