अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसडीओपी नीरज नामदेव द्वारा किया गया नानपुर मे हुई चोरी का खुलासा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – थाना नानपुर क्षेत्र मे दिनांक 09.08.2024 को ग्राम भोरदिया के फरियादी कालिया पिता कन्दिला चौहान ने थाना आकर रिपोर्ट की मैं करीब ढेड महिने पहले मेरे भाई रालिया के यहाँ राजकोट गुजरात में परिवार सहित मजदूरी करने चला गया था। फिर मुझे गाँव वालो से खबर मिली कि मेरे घर के पीछे की ईंट की दिवाल को किसी व्यक्ति ने खोद रखी है। कब खोदी पता नहीं है, गाँव वालो की बातें सुनकर मैं गुजरात से कल अपने घर आया । देखा तो घर के पीछे की ईंट की कच्ची दिवाल किसी व्यक्ति द्वारा खोदी हुई थी घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। तथा घर मे रखी पेटी मे मेरी चाँदी के जेवर मे एक बगली, दो कड़े, डाल्या, और बहु की चाँदी की चाट, करण्डी दो हार, साकवा, आठ- मुंदी दो कदरा की चांदी और कुछ नगदी रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि मे मेरे घर की पीछे ईंट की कच्ची दिवाल को खोद कर चोरी कर ले गये है सूचना पर थाना नानपुर अपराध क्र. 305/2024 धारा 303(2) 331 (4) बी.एन.एस. 2023 मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अपने अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया जिसके तारत्मय में एस. डी. ओ. पी. जोबट श्री नीरज नामदेव मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानपुर उनि मुकेश कनासिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम द्वारा थाना क्षेत्र व दूसरे थाना क्षेत्रों मे मुखबिर तंत्र को मामुर किया गया एवं माल-मुलजिम की तलाशी एवं पतारसी की गई संदेहियो से गहन पूछताछ की गई एवं तकनीकी साक्ष्यों का गहन अवलोकन किया गया करीब दो महीने के अथक प्रयास से दिनांक 01.12.2024 को संदेही 1. इकराम पिता वेरसिह उम्र 40 साल निवासी गव्हाण थाना कोतवाली अलीराजपुर व 2. लालु पिता माधु उम्र 32 साल निवासी गव्हाण पुजारा फलिया थाना कोतवाली अलीराजपुर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर हिकमातमली से अपराध के संम्बन्ध मे पूछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया आरोपियो से चोरी गई चांदी किमती करीबन 200000/- रुपये की बरामद कि गई एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराध की विवेचना में थाना प्रभारी मुकेश कनासिया सहायक उपनिरिक्षक दलसिह जमरा, प्र.आर 395 प्रदीप आरक्षक धनसिह आरक्षक तोलसिह, आरक्षक मुकेश आर. भारत का सराहनीय योगदान रहा ।

Trending