अलीराजपुर – संयुक्त कलेक्टर एवं डीपीसी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि अनुभागीय अधिकारी राजस्व तपीष पांडे द्वारा ग्राम में औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम काछला विकासखंड कट्टीवाडा में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का ओचक निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान शाला मे दो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर गंभीर लापरवाही सामने आई थी निरीक्षण समय में उक्त संस्था में पदस्थ प्रिया सोनी प्राथमिक शिक्षक , प्रवीण सोनी सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय काछला बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये , इनका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में होकर दण्डनीय है। अतः कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दोनों शिक्षक विकासखण्ड कट्टीवाडा को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं अलीराजपुर नियत किया गया ।