अलीराजपुर

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने खेल परिसर में 1411 तो बोरकुंआ हाई स्कूल में 41 साइकिलों का किया वितरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है शिक्षित समाज ही उन्नति कर सकता है यदि परिवार में शिक्षा होगी तो समाज और क्षेत्र के लोग शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन यापन में बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं चाहे हम व्यापार में रहे या खेती किसानी में शिक्षा के माध्यम से ही हम हमारे परिवार का समाज का और क्षेत्र का विकास कर सकते हैं अशिक्षित समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता हमारे जिले में शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार आया है और यह सब संभव हुआ है हमारी सरकार के माध्यम से जिन्होंने योजनाएं बनाकर छोटे से छोटे गांव में विद्यालय खोलने का काम किया एवं विद्यालय में आने जाने की परेशानी को देखते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए साइकिल देने का काम किया यह बात कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने खेल परिसर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा हम शिक्षित होंगे तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुधरेगा इसलिए बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार न केवल साइकिल बांट रही हैं बल्कि अच्छे नंबरों से पास होने वाले बच्चों को लैपटॉप और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने वाले बच्चों को भी सहायता प्रदान कर रही हैं , ताकि हमारे बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बनकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सके। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे यहां के बच्चे कलेक्टर डॉक्टर इंजीनियर और अन्य उच्च पदों पर देश की सेवा कर रहे हैं। वह भी हम और आपके परिवारों से ही हैं इसलिए कोई बच्चा ऐसा ना सोचे कि वह उच्च अधिकारी नहीं बन सकता बस मेहनत और लगन की आवश्यकता है जो बच्चा मेहनत करेगा वह निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय कन्या हाई स्कूल बाहरपुरा शासकीय कन्या हाई स्कूल बोरखड़ एवं कन्या हाई स्कूल अलीराजपुर के 1411 बच्चों सहित ग्राम पंचायत बोरकुवा स्थित हाई स्कूल बोरकुवा के 41 बच्चों को साइकिलों का वितरण किया इस दौरान बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। साइकिल पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए और उन्होंने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के साथ फोटो खिंचवाते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौहान ने बच्चों के साथ साइकिल भी चलाई। कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सोंडवा पहुंचे जहां शासकीय हाई स्कूल सोडवा के 69 बच्चों को साइकिलों का वितरण किया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending