झाबुआ

झाबुआ – केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया , कलेक्टर नेहा मिना द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – 3 दिसम्बर 2024 को विश्व दिव्यांग दिवस “समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांगजनों के नेतृत्व को बढ़ाना” थीम के साथ सम्पूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है , आज इसी दिवस को सार्थक बनाने हेतु पीएम श्री शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नाकोतर महाविद्यालय झाबुआ में जिला प्रशासन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण उज्जैन (एलिम्को) के समन्वय उपरान्त गेल (इण्डिया) के सामाजिक दायित्व योजना के तहत जिले की विभिन्न जनपदो में 11 सितम्बर एवं 05, 06 व 07 नवम्बर को आयोजित परिक्षण शिविरों में चिन्हांकित 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया जिसकी अनुमानित लागत लगभग 48 लाख रुपए है , कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि दिव्यांगजनों की शरीरिक कमियों के कारण कम नहीं आंकना चाहिए। समावेशी विकास की अवधारणा के तहत समाज के हर व्यक्ति का विकास मार्ग में समावेशन आवश्यक है और इसी अवधारणा को चरितार्थ करने लिए मध्यप्रदेश शासन सदैव प्राथमिकता के आधार पर कार्यरत है , कलेक्टर नेहा मीना ने सामाजिक दायित्व योजना के तहत सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु गेल (इण्डिया) और एलिम्को को साधुवाद दिया। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिले के दिव्यांगजनो को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से भर्ती करायी जाने हेतु खाली पोस्ट की जानकारी निकलवायी जा रही। जिले में चिन्हांकन के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा एवं दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा , गेल के महा प्रबन्धक श्री प्रबुद्ध मजमूदार ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सब मिलकर प्रयास करे एवं इसके लिए गेल सदैव तत्पर रहेगा ।

सहायक उपकरणों का वितरण – कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणो का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनपदवार रजिस्ट्रेशन काउन्टर बनाये गये जिसमे चिन्हांकन शिविर के दौरान दी गयी स्लीप के अनुसार उपकरण दिये गये ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुस्तक भेट – कार्यक्रम में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डीडीआरसी प्रागंण में अनुभूति सीडब्ल्युएसएन के मूक-बधिर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुत दी गयी। कार्यक्रम के दौरान जिले के निवासी डॉ. बाबूलाल कुम्हारे जो स्वयं दृष्टिहीन दिव्यांग है उनके द्वारा लिखी पुस्तक   दिव्यांगजनो का सशक्तिकरण, दिव्यांग बच्चो के विकास में सामाजिक संस्थाओं का योगदान को कैबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर को भेंट की गयी , इस दौरान सहायक महाप्रबंधक श्री विकास राज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भास्कर गाचले, एलिम्को से श्री धर्मेंद्र यादव एवं संजय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा सुश्री निधि ठाकुर ने बताई। मंच संचालन श्री शैलेंद्र राठौर द्वारा किया गया। आभार डॉ अंजना सोलंकी प्राचार्य शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय द्वारा माना गया ।

Trending