अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा ग्राम पंचायत (सोंडवा) बयड़ीया में गांव की समस्या व समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया , सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना , जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया की यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा , गांव गांव / फलीए फलीए जाकर समस्याओ का निराकरण किया जाएगा , कार्यक्रम में सोंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह , बयड़ीया सरपंच नरेंद्र आवासीया , जनपद सदस्य सोनू घिरवे , कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।