अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना किश्त डालने के नाम पर उगाही का मामला आया समाने , प्रभारी इंजीनियर पर लग रहे आरोप ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की किश्त डालने के नाम पर उगाही करने का मामला सामने आया है , वाहट्सएप्प ग्रुप मे पीड़ित व्यक्ति द्वारा लिखकर बताया गया की , अलीराजपुर नगर के सेमलपाटी मे जो गरीब बस्ती है इसमें प्रधानमंत्री आवास की किश्त डालने के लिए 3000 हजार रूपए की डिमांड की जा रही है , पैसे देने वालों की किश्त डाल दी जाती है पर वो व्यक्ति पैसे नहीं देता उसकी किश्त नहीं डाली जाती , पीड़ित……व्यक्ति से ज़ब हमने यह मामले की जानकारी ली तो बताया गया की मुझे आवास स्वीकृत हुआ था मेरे द्वारा आवास निर्माण कर लिया गया पर फाइनल काम होने के बाद फोटो खींचकर ले गए एवं आज पांच माह बाद भी किश्त नहीं डाली गई एवं किश्त नीकालने हेतु पेसो की डिमांड की गईं ।

यदि इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उगाही चल रही है तो आप सोच सकते है की केंद्र एवं प्रदेश की योजना का लाभ कैसे इन गरीबो तक पहुँचता होगा , ऐसी योजना जो गरीबो के लिए जीवन दायक साबित होती हो और यदि कोई सरकारी व्यक्ति उसमे अड़चन डालता हो तो उसपर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए ।

Trending