अलीराजपुर – मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री संपतिया उइके द्वारा जोबट राजस्व अनुभागीय कार्यलय एवं कंदा वेयर हॉउस का उद्धघाटन किया गया , प्रभारी मंत्री द्वारा वेयर हॉउस उद्घाटन कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए कहा की इस वेयर हाउस के निर्माण से किसानों को आवागमन में सुविधा होगी , खाद एवं बीज सही समय पर मिल पाएगा , 500 मेट्रिक टन क्षमता का है वेयर हाउस 69.00 लाख की लागत से आय टी डी पी योजना के अंतरगत निर्माण किया गया है , कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर द्वारा प्रभारी मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया , कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत , भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल , जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह , सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह , एसडीएम अर्थ जेन , भाजपा नेता विशाल रावत , पूर्व विधायक माधुसिंह डावर , सोड़वा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह खरत , नगर परिसद उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़ सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि , कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।