अलीराजपुर – मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री संपतिया उइके दो दिवसीय जिले के दौरे पर है इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत एवं सोड़वा मंडल अध्यक्ष एवं वालपुर सरपंच जयपाल सिंह खरत द्वारा ग्राम वालपुर मे नवीन पुलिस चौकी शुरू करने एवं सोड़वा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाने एवं ककराना मे नवीन घाट निर्माण करने हेतु मांग पत्र सौपा है , प्रभारी मंत्री द्वारा यह विश्वास दिया गया की यह मांग जल्द पूर्ण होंगी , जिले के विकास मे कोई कमी नहीं आने देंगे ।