झाबुआ – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 10 दिसम्बर 2024 के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया , बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि हेलीपैड की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए , यातायात एवं पार्किंग के समुचित प्रबंध किए जाए, हेलीपैड स्थल पर बैरीकेडिंग की जाए , साथ ही समुचित व्यवस्था दुरुस्त की जाए , बैठक के उपरांत कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा हेलीपैड का निरीक्षण किया गया , इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।