पुलिस विभाग

राणापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही जब्त की लाखों के अवैध शराब 

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱 9617057506

राणापुर। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
जिस पर अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमती रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारतम्य में चौकी कुन्दनपुर प्रभारी एवं राणापुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर अवैध शराब से भरी दो वाहनों पर बडी कार्यवाही की गई ।

1. घटना दिनांक 07.12.2024 को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना मिली की ग्राम बुचाडुंगरी निनामा फलिया में अज्ञात आरोपी द्वारा महिन्द्र पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-G-0947  में अंग्रेजी शराब भर कर ले जा रहा है जिसकी धरपकड कर महिन्द्र पीकअप वाहन में माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 147 पेटिया जिसमें कुल 1764 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 4,58,640 रुपये एवं महिन्द्र पीकअप वाहन की किमत 5,00,000 कुल 9,58,640 रुपये का मश्रुका जप्त कर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 672/2024 धारा 34(2)36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

2. घटना दिनांक 07.12.2024 को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना मिली की ग्राम बुचाडुंगरी निनामा फलिया में अज्ञात आरोपी द्वारा महिन्द्र बोलेरो वाहन क्रमांक GJ-16-AP-4017  में अवैध शराब भर कर ले जा रहा है जिसकी धरपकड कर बोलेरो वाहन में गोवा कम्पनी की कुल 145 जिसमें कुल 1305 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 9,78,750 रुपये एवं बोलेरो वाहन की किमत 6,00,000 कुल 15,78,750 रुपये का मश्रुका जप्त कर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 673/2024 धारा 34(2)36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

कुल जप्त मश्रुकाः-
1-  महिन्द्र पीकअप वाहन में माउंट बीयर 6000 कम्पनी की कुल 147 पेटिया जिसमें कुल 1764 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 4,58,640 रुपये एवं महिन्द्र पीकअप वाहन की किमत 5,00,000 कुल 9,58,640 रुपये का मश्रुका

             2-  बोलेरो वाहन में गोवा कम्पनी की कुल 145 जिसमें कुल 1305 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत 9,78,750 रुपये एवं बोलेरो वाहन की किमत 6,00,000 कुल 15,78,750 रुपये

सराहनीय कार्यः– उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक दिपक देवरे ,  सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान , प्रधान आरक्षक  गुलाब,  जगतसिहं ,  राजेन्द्र निनामा ,  रतन मोर्य , आरक्षक  दिनेश , विजय,  दिनेश ,  सुनिल ,  सोहन का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Trending