DHAR

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

Published

on

        धार, 8 दिसंबर 2024/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं  जिला न्यायाधीश / सचिव श्री उमेश कुमार सोनी की उपस्थिति में जिला जेल धार में शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विधिक सहायता, नेशनल लोक अदालत, प्लीबारगेनिंग आदि की जानकारी दी गई। साथ ही जिला जेल  में श्री अरबिंदो अस्पताल इंदौर द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वृहद् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अरबिंदो अस्पताल इंदौर के डाक्टरों की टीम द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिला जेल धार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के नवीन कक्ष का शुभारंभ भी  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री  अग्रवाल द्वारा किया गया। लीगल एड क्नीनिक में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के अधिकार, अपील के प्रावधान तथा स्थापित कियोस्क मशीन के द्वारा बंदी अपने प्रकरण में चल रही न्यायिक कार्यवाही की अद्यतन स्थिति का के बारे में जान सकेगें। इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक  आर.आर. डांगी, चीफ एल.ए.डी.सी.एस  सतीश ठाकुर एवं डिप्टी चीफ जीशान मोहम्मद शेख एवं जेल स्टाप उपस्थित रहा।

Trending