अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने सेवा भारती आश्रम मे कन्याओ को ट्रेक सूट वितरित किए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – आज जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत के द्वारा सेवा भारती आश्रम आलीराजपुर में  सभी कन्या को ट्रेक सूट वितरण  किया कार्यक्रम में सोंडवा मण्डल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत , सामाजिक कार्यकर्ता कादु डुडवे , भाजपा मंडल महा मंत्री खेमराज सोलंकी , दीपिका कनेश आदि उपस्थित थे , जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए कहा की आप सभी बालिकाएं पड़ लिख कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करे , सरकार आपकी  चिंता कर रही है , हमारी सरकार की प्राथमिकता है की आपके पढ़ाई लिखाई के लिए कोई कमी नहीं आने दि जाएगी ।

Trending