अलीराजपुर

अलीराजपुर – सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात पत्र के माध्यम से ग्राम सेजा में माल गोदाम बनाने की माग की ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
लेटर

अलीराजपुर – झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने गत दिवस दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अलीराजपुर जिले के ग्राम सेजा मैं रेलवे का माल गोदाम बनाने की मांग पत्र के माध्यम से की है। सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा करते हुए कहा कि अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होकर गरीब और वंचित वर्ग की आबादी वाला जिला है जिसमें 98% आबादी आदिवासी समाज की है ऐसे में यहां पर रेलवे द्वारा ग्राम सेजा में माल गोदाम का निर्माण किया जाता है तो वह यहां के किसान को अपनी उपज संग्रहण का स्थान मिलेगा साथ ही उक्त रेलवे स्टेशन 2017 से बड़ौदा रेल लाइन से संचालित हो रहा है ऐसे में आसपास कोई बड़ा शहर ना होने के चलते गुजरात के बड़ौदा से व्यापारिक गतिविधियां भी संचालित हो सकेगी और बड़ी मात्रा में सरिया सीमेंट सहित अन्य माल की ढुलाई माल गोदाम संचालित होने पर की जा सकेगी। ग्राम सजा में बड़ी मात्रा में पर सरकारी भूमि भी उपलब्ध है ऐसे में माल गोदाम बनने पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और यहां के स्थानीय निवासियों को रोजगार मूलक कामों में सहायता प्राप्त होगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद अनीता नगर सिंह चौहान को इस बात का भरोसा दिलाया है कि उनके द्वारा पत्र के माध्यम से की गई मांग पर उनके द्वारा विभागीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Trending